India vs New Zealand, 2nd Test : Neil Wagner set to make comeback in Christchurch | वनइंडिया हिंदी

2020-02-25 284

Gary Stead said that Neil Wagner, who missed the first game to be at the birth of his first child, would join the team in Christchurch for the second Test at Hagley Oval that starts on February 29. Wagner, who was on paternity leave, will replace Matt Henry and is also going to cause a selection headache as Kyle Jamieson, who replaced him in Wellington had a fantastic debut. Wagner, who finished with 17 wickets in three Tests against Australia recently, is eager to return.

न्यूजीलैंड के तूफानी तेज गेंदबाज नील वैगनर की टीम में वापसी हो सकती है. और इसके संकेत भी कोच गैरी स्टीड ने दे दिए हैं. खबर है कि नील वैगनर दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएँगे. गौरतलब है कि नील वैगनर पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. नील वैगनर निजी कारणों से पहला मैच नहीं खेल सके थे. हाल ही में नील वैगनर पिता बने हैं. वैगनर के घर नन्हीं परी आयी है. इस वजह से न्यूजीलैंड का ये तेज गेंदबाज टीम से जुड़ नहीं पाया था. मगर, दूसरे टेस्ट मैच के लाइनअप में वैगनर आ गए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि उनकी जगह किस खिलाड़ी को बाहर किया जाता है.

#NeilWagner #TeamIndia #INDvsNZ